पीएचडी के लिए नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू-एनटीए के नंबर के मेरिट के जरिए होगा BHU में एडमिशन - BHU Wale

सार

बीएचयू के पीएचडी का फॉर्म इस सप्ताह आने की उम्मीद है। पीएचडी प्रोग्राम में इस व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थी काफी खुश हैं। इस बार कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। 


पूरी खबर 

बीएचयू के पीएचडी प्रोग्राम में इस बार एडमिशन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। आवेदन करते समय एनटीए एग्जाम का डिटेल देने पर अभ्यर्थी का सारा रिकॉर्ड फॉर्म में आ जाएगा। इस बार कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सिर्फ इंटरव्यू और एनटीए के अंक के ही आधार पर मेरिट जारी होगी। 

बीएचयू पीएचडी का फॉर्म इसी सप्ताह आ सकता है। एनटीए अगले दो दिन में नेट और जेआरएफ क्वालिफाइड उम्मीदवारों का डेटा बीएचयू को भेज देगा। इसके बाद बुलेटिन जारी कर देगा। इस बार वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे, जो जून 2024 की परीक्षा में क्वालिफाई होंगे। हालांकि, जेआरएफ कैंडिडेट को इससे अलग रखा गया है। दो साल पहले भी जो जेआरएफ पास हैं, वो भी बीएचयू से पीएचडी कर सकते हैं। 

बीएचयू पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया बदलने से कई अभ्यर्थियों को काफी भ्रम है। दूसरी खास बात यह है कि इस बार एग्जम्प्टेड कैटेगरी में सिर्फ जेआरएफ क्वालिफाइड को ही एडमिशन का मौका मिलेगा। दो साल पहले के भी जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

नॉन एग्जम्प्टेड कैटेगरी में जुड़ेगा एनटीए का स्कोर
नॉन एग्जम्प्टेड कैटेगरी में इस साल जून में आए नेट एग्जाम और पीएचडी के लिए क्वालिफाई कर चुके छात्रों को एडमिशन का मौका मिलेगा। इसमें एनटीए का स्कोर भी जुड़ेगा। बीएचयू के पीएचडी एडमिशन में एनटीए स्कोर 70 अंक और इंटरव्यू 30 अंकों का होगा। इस साल जून में जेआरएफ क्वालिफाई कर चुके अभ्यर्थी दोनों एग्जम्प्टेड और नॉन एग्जम्प्टेड में फॉर्म भर सकते हैं। 

वहीं, नॉन एग्जम्प्टेड कैटेगिरी में जून 2024 में नेट क्वालिफाई कर चुके अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं। इसमें पीएचडी के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थी भी आएंगे। इस साल एनटीए ने तीन कैटेगरी में रिजल्ट जारी किया है। पहला जेआरएफ, दूसरा नेट और तीसरा केवल पीएचडी के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थी।