बीएचयू वाले को इंस्टाग्राम पर मीम पेज के रूप में 10-जनवरी-2022 को BHU के एक विद्यार्थी Abhishek Jaiswal के द्वारा शुरू किया गया है, यह कोई ऑफिसियल पेज नही है, हम BHU से सम्बंधित कंटेंट में एंटरटेनमेंट मिला के आप तक प्रस्तुत करते हैं।
![]() |
Pic : Abhishek Jaiswal (Admin of BHU Wale) |
हमारे पेज का उद्देश्य बीएचयू से संबंधित मज़ेदार और रिलेटेबल मीम्स बनाना है और साथ ही हम अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक की पोस्ट और स्टोरी के माध्यम से बीएचयू के महत्वपूर्ण अपडेट/समाचार/सूचना/घटनाओं और सभी वर्तमान अपडेट के बारे में सूचित करते हैं।
आप यहाँ क्लिक करके BHU Wale को इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।
इन्स्टाग्राम पर BHU Wale को आपका बहुत प्यार और सपोर्ट मिलता आ रहा है , जिससे हमें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है, बस इसी सन्दर्भ में हमने BHU Wale की वेबसाइट भी ला दी है
हमारी वेबसाइट पर आपको BHU से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर विस्तृत रूप से मिलेगा, तो अब आपको कही और कुछ सर्च करने की जरूरत नही, अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में www.bhuwale.in सर्च करिए और BHU से सम्बंधित सारी जानकारी पाईये।
फिर चाहे वो BHU में हुए किसी बवाल की जानकारी हो, या BHU में होने वाले किसी उत्सव की तैयारी हो
या फिर, हो डीन ऑफिस से जारी कोई Notification, या BHU में हो रहा कोई Competition.
सारी खबरें मिलेंगी बस आप प्यार बनाएं रखिये।
अगर आप कोई खबर/सूचना/फोटो/विडियो/pdf आदि हमें भेजना चाहते हैं तो इसके लिए हमने एक छोटा सा form बनाया है जिसे भर कर आप अपनी बात हम तक पंहुचा सकते हैं।
धन्यवाद
What our Followers Say...
Social Media