BHU के छात्रों को अनजान वायरस का खौफ सता रहा है पिछले 1 हफ्ते के दौरान BHUके राजाराम छात्रावास के 50 छात्रों को आंखों में दिक्कत आई फिर उन्हें दिखाई देना लगभग बंद हो गया। छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में परीक्षा को रद्द कर दिया। साथ ही उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बुलाकर इस वायरस का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जहां उन्होंने पाया कि करीब 3 दर्जन से ज्यादा छात्रों को आंखों में कुछ कंजेक्टिवाइटिस जैसी प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से उन्हें बेहद कम दिखाई दे रहा है। बीते 1 हफ्ते से इंफेक्शन की शिकायत छात्र कर रहे थे, अब इस वायरस की जद में करीब 50 छात्र आ चुके हैं।
राजाराम छात्रावास के वार्डन डॉ. अमरनाथ पासवान ने बताया कि इस वायरस के प्रभाव में आने वाले छात्रों को जो यथा संभव इलाज व दवाई दी जा रही है, उससे उन्हें ठीक होने में करीब 10 दिन लग रहे हैं। इसकी वजह से इन छात्रों का एग्जाम रद्द कर दिया गया है। साथ ही साथ छात्रों के बीच इस वायरस से बचाव के उपाय भी सुझाए गए हैं। हालांकि, वायरस के बारे में अभी यह नही पता लग सका है कि यह कितना इन्फेक्शियस है
BHU प्रसाशन ने वायरस से बचने के लिए कुछ आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए गाइड लाइन जारी की है
Social Media