BHU के छात्र की मौत, छात्रा घायल, वाटर पार्क घूमने जा रहे थे दोनों, मिर्जापुर में बाइक को कार ने मारी टक्कर - BHU Wale

 

वाराणसी शक्तिनगर रोड पर छातो गांव के पास बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी।

    मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर रोड पर छातो गांव के पास बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बीएचयू में बीएससी के छात्र विशाल यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र रमेश यादव निवासी सूरजपुर जिला मऊ की मौत हो गई। जबकि j & K निवासिनी छात्रा साइना उम्र 20 वर्ष पुत्री अब्दुल रहमान गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है।

    मौके पर पहुंची पुलिस घायल छात्रा को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाती हुई।

    मौके पर पहुंची पुलिस घायल छात्र को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाती हुई।

    प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी किया गया रेफर

    जानकारी के अनुसार विशाल एवं साइना कालेज से दोनों एक साथ बाइक पर सवार होकर अहरौरा के हिनौता गांव में स्थित एक्वा जंगल वाटर पार्क में घूमने आ रहे थे । डिवाइडर क्रास करके जा रहे थे कि सोनभद्र के तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

    जिससे बाइक सवार दोनों छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद अहरौरा थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह एवं चौकी प्रभारी नगर इंद्रजीत यादव अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

    थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि वाराणसी शक्तिनगर रोड पर छातो गांव के पास कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्र विशाल की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा साइना का इलाज चल रहा है।