बीएचयू में छात्रों का विरोध, सिंगर राहगीर के कार्यक्रम को निरस्त करने की बात से छात्रों का फूटा गुस्सा, डीन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - BHU Wale

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोशल साइंस के छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर ऑफिस के मुख्य गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय का "अभिकल्पन" कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें कल यानि बुधवार को सिंगर राहगीर का कार्यक्रम होना था, लेकिन उसे कार्यक्रम को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही।

सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हमने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन आज विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसे निरस्त करने की बात कही जा रही है।

छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर ऑफिस के मुख्य गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सोशल साइंस डिपार्टमेंट की डीन ने कार्यक्रम को किया निरस्त
सोशल साइंस के छात्र आशुतोष ने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट में "अभिकल्पन" कार्यक्रम चल रहा है। जिसका कल अंतिम दिन है उसमें गायक राहगीर आने वाले हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनकी टीम द्वारा सिंगर को आने नहीं दिया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि डीन ने उनसे यह कहकर कार्यक्रम होने से मना कर दिया कि आप लोग कार्यक्रम के टिकट का पैसा ले रहे हैं और भीड़ को संभाल नहीं पाएंगे।

छात्रों ने कहा- हमारी कोऑर्डिनेट करने वाली टीम को किया गया बंद
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को होने दिया जाए। इसको लेकर इस कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट करने की टीम रेक्टर को ज्ञापन देने आई थी, लेकिन उन्हें अंदर बंद कर दिया गया है और बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे साथियों को जल्द से जल्द बाहर आने दिया जाए और इस कार्यक्रम को होने दिया।

छात्रों के एक समूह के विरोध से डर रहा विश्वविद्यालय प्रशासन
वही सोशल साइंस के रोशन ने कहा कि हमारे डिपार्टमेंट की डीन ने पहले कार्यक्रम को होने का परमिशन दे दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम को कराने के लिए सहयोग की भी बात कही और जब कार्यक्रम का आयोजन कल होना हैं, तो आज उन्होंने कार्यक्रम को निरस्त करने की बात कही।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों पर भी आरोप लगाया है कि कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस प्रोग्राम को नही होने देने की बात कही गई थी। जिसको लेकर विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है। विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि हमारी मांग हैं कि इस कार्यक्रम को होने दिया जाए और हमारे कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट करने वाले टीम के मेंबर्स को जल्द से जल्द बाहर आने दिया जाए।

छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर मौजूद है। और छात्रों को समझाने बुझाने का काम कर रही है।