BHU के छात्र ने अपने डीन को मारा थप्पड़, निलंबित छात्र ने प्रोफेसर पर उठाया हाथ - BHU Wale

एक फैकल्टी के डीन को छात्र ने थप्पड़ मार दिया। रविवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान बिड़ला हॉस्टल के पीछे यह घटना बताई जा रही है। एक निलंबित छात्र ने उनकी पिटाई की है। इसके बाद डीन BHU के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया। सीटी स्कैन भी कराने की सूचना आ रही है।


इस घटना से फैकल्टी आहत
सूचना आ रही है कि डीन ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड में शिकायत भी की है। इस घटना के बाद BHU की फैकल्टी में काफी गुस्सा है। कोई छात्र अपने गुरु पर इस तरह से हाथ उठा दे, यह रास नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र 6 महीने से निलंबित चल रहा था। बताया जा रहा है कि निलंबन के अब कुछ ही दिन बचे थे। अब फिर से छात्र पर निलंबन की तलवार लटक सकती है। फैकल्टी के कुछ लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से डीन के कामकाज काे लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था। छात्रों में असंतोष फैला हुआ था। मगर, इस तरह से किसी टीचर पर हाथ उठाना बेहद शर्मनाक और गुरु-शिष्य परंपरा को आहत करने वाला है।