बीएचयू के मालवीय भवन में लगी मालवीय पुष्प प्रदर्शनी समाप्त हो गई। अंतिम दिन नतीजे जारी हुए। परिणाम के मुताबिक छावनी परिषद के गुलाब के फूल जिले में सबसे सुंदर हैं। दूसरे और तीसरे स्थान पर आईआईटी बीएचयू के गुलाब के फूल रखे गए। 19 स्पर्धाओं में प्रथम स्थान के साथ प्रतियोगिता के ओवरऑल विजेता का ताज बीएचयू की केंद्रीय पौधशाला के सिर सजा। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन थे। विजेताओं को को पुरस्कृत करते हुए कुलपति ने सुझाव दिया कि प्रदर्शनी में आवासीय परिसर के लोगों को भी शामिल करना चाहिए।
आयोजन सचिव प्रो. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी-2023 में अयोध्या के के राम मंदिर की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र थी। इसे उद्यान विभाग के मालियों ने दिन रात मेहनत कर बनाया। स्पर्धाओं में गुलदाउदी के गमलों एवं फूलों के संग्रह के सभी वर्गों में गार्डन इंचार्ज, केंद्रीय पौधशाला बीएचयू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोलियस एवं रंगीन पत्तियों में समूह में गार्डन इंचार्ज सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू प्रथम रहे। गुलाब के कटे फूल में अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद कैंट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शनी का सबसे सुंदर गुलाब 'किंग ऑफ द शो' भी उन्हीं का रहा।
सबसे सुंदर गुलाब द्वितीय यानी 'क्वीन ऑफ द शो' और 'प्रिंस ऑफ द शो' आईआईटी बीएचयू की डॉ. स्मृति द्विवेदी ने जीता। आचार्य नरेन्द्रदेव कप (शाकभाजी) गार्डन इंचार्ज, कोचीन हाउस ने जीता। प्रदर्शनी का विजेता गार्डन इंचार्ज केंद्रीय पौधशाला बीएचयू रहा। जिसने 19 प्रथम, 14 द्वितीय और 11 तृतीय पुरस्कार जीतकर शील्ड पर कब्जा जमाया।
गार्डन इंचार्ज, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय ने 17 प्रथम, 13 द्वितीय तथा 3 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर बीएचयू कप जीता। समारोह में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, उद्यान सलाहकार डॉ. अश्विनी देशवाल सहित विभिन्न संस्थानों के निदेशक मौजूद रहे।
Source - Dainik Bhashkar
Social Media