मधुबन में छाया BHU के होली का रंग, छात्र छात्राओं की मस्ती और धमाल के साथ जमकर उड़े रंग गुलाल - BHU Wale


बीएचयू के पूरे कैंपस में छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली। गीत-संगीत के धून पर छात्रों ने जमकर मस्ती किया। कैंपस के मधुबन में डीजे की धुन पर छात्रों ने जमकर कपड़ा फाड़ होली खेली। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैंपस में प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम एक्टिव दिखाई दी।

गीत, कविताओं और गानों की धुन से शुरू हुई होली के साथ छात्रों ने झूमते हुए एक दूसरे पर जमकर गुलाल उड़ाया। कैंपस के हर एक संकाय में होली के रंग में छात्र मस्ती करते नजर आए। छात्रों ने कहा आज होली के इस आयोजन में हम लोगों ने खूब मस्ती की है। छुट्टी मे जाने से पहले छात्र छात्राएं रंग में रंगे नजर आए।

क्लास बंद होने से पहले और हॉस्टल से छुट्टी में घर जाने से पहले सभी दोस्त एक दूसरे के साथ होली खेलने के लिए उत्सुक दिखे। एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल मलने का क्रम सुबह से दोपहर तक कैंपस में जारी रहा।

बीएचयू के अलग-अलग संकायों में अब इस तरह के आयोजन होली तक होते रहेंगे। छात्रों ने कहा दोस्तों के साथ होली खेलने में मजा आ रहा। छुट्टी में जाने से पहले हम सभी एक दूसरे के साथ होली खेल रहे हैं।