BHU में सेमेस्टर परीक्षा तिथि को लेकर विरोध किया , छात्रों ने संकाय में धरना देकर कहा-11 जुलाई के बाद हो परीक्षा - BHU Wale

बीएचयू प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। लेकिन तिथि घोषित होने के साथ ही छात्रों का विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। छात्रों का कहना है कि बिना कोर्स पूरा किया सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इसको लेकर कला संकाय के छात्रों ने सोमवार की देर रात तक बिरला छात्रावास के सामने चक्काजाम कर दिया। छात्रों की मांग है कि 8 मई से होने वाली द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि 11 जुलाई की जाए। छात्रों का कहना है कि 90 दिन कक्षाएं चलाए बिना ही परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई।

परीक्षा तिथि घोषित होने के साथ ही वाणिज्य संकाय के छात्रों ने किया था विरोध।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना पर्याप्त कक्षाओं के संचालन के परीक्षा आयोजित करने का निर्णय छात्रों के हित में नहीं है। इससे शिक्षा और परिणाम की गुणवत्ता प्रभावित होगी। अतः प्रशासन को छात्रों की मांगों पर विचार करके उनके पक्ष में निर्णय लेना चाहिए l

छात्रों के हित मे होगा निर्णय: चीफ प्राक्टर

बीएचयू चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि जब से परीक्षा तिथि घोषित हुए हैं, तब से अलग-अलग संकायों में छात्रों ने विरोध जताया है। सभी छात्रों के शिकायत को सुना गया है, छात्रों के हित में जो भी समुचित हो, वह कदम उठाया जाएगा। छात्रों के मांग को उचित अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया हैं।