SRK इंटर्नशिप, BHU के पांच विभागों में भर्ती, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी - BHU Wale

Internship in BHU:

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे नई इंटर्नशिप शुरू की जा रही है जिसमे कुल 10 इंटर्न्स को एक साल के लिए हार माह 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के स्मृति मे शुरू की जा रही इंटर्नशिप के आवेदन के  लिए अंतिम तिथि 2 जनवरी रखी गई है।

SRK Internship BHU

आवेदन प्रक्रिया:

  • आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी जो की बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है उसे डाउनलोड कर पूरा फॉर्म भरकर प्रिन्ट करना होगा
  • फार्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति लगा कर BHU के केंद्रीय कार्यालय के एनेक्सी बिल्डिंग (Sponsored Research & lndustrial Consultancy Cell (Room No. F-10, Annexe Building, Central Office) में जमा करना होगा।
  • मेरिट के आधार पर Application form को shortlist किया जाएगा
  • Shortlist किए गए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
  • मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी
  • आरक्षण का लाभ (SC/ST/OBC - Non-creamy layer, EWS and PWD) लेने के लिए आवेदक को वैध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा
  • आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें


चयनित इंटर्न्स BHU के विभिन्न विभागों में मीडिया और कम्युनिकेशन, आईटी स्किल, हिंदी भाषा और चित्रकला का काम सीख सकेंगे। भविष्य मे  इसी तरह से बीएचयू के सभी विभागों में समय-समय पर कुल 100 छात्र और छात्राओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी। 

Eligibility:
एसआरके इंटर्नशिप के लिए सिर्फ वे ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बीएचयू से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। सेमेस्टर बैक पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को योग्य नहीं माना जाएगा। इंटरव्यू से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इंटर्न के चयन में आरक्षण के नियमों को भी लागू किया जाएगा।

Duration:

यह इंटर्नशिप 25 जनवरी 2025 से शुरू होगी तथा 24 जनवरी 2026 को समाप्त होगी।

Selection Process:

SRK इंटर्नशिप के लिए सिलेक्शन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

विभागों में चाहिए अलग स्ट्रीम की योग्यता :

10 इंटर्न्स की भर्ती के लिए BHU के विभिन्न विभागों के लिए अलग अलग योग्यताएं रखी गई हैं

क्रम सं०

विभाग

योग्यता

इन्टर्न की संख्या

1

Department of Journalism and Mass Communication

Masters in Corporate Communication Management or M.A. (Mass Communication)

5

2

Department of Hindi

M.A. Hindi or M.A. Prayojanmoolak Patrakarita

1

3

Department of English

M.A. English

1

4

Department of Applied Arts

M.A. Applied Arts

2

5

Department of Computer Science/DST-CIMS

MCA/M.Sc. Computer Science

1

 

FAQs:

Q1: इंटर्नशिप के लिए इंटरव्यू कब होगा? A: 13 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक हो सकती है।

Q2: आवेदन की अंतिम तिथि क्या होगी? A: 2 जनवरी 2025।

Q3: स्नातक कर रहे छात्र अप्लाइ कर सकते हैं या नहीं? A: नहीं, यह इंटेरशिप केवल परास्नातक कर चुके या अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ही है।

Q4: कौन कौन के दस्तावेज लगेंगे? A: 10th, 12th और स्नातक की मार्कशीट एवं डिग्री तथा परास्नातक की मार्कशीट (3rd या 4th सिमेस्टर की), जाति प्रमाण पत्र आरक्षित छात्रों के लिए