महामना की प्रतिमा पर चढ़े युवक का वीडियो वायरल: BHU में छात्रों का आक्रोश, प्रशासन और पुलिस हरकत में - BHU Wale

महामना की प्रतिमा पर चढ़े दो युवक 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार कारण बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और संवेदनशील है। बुधवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक BHU के सिंह द्वार पर स्थित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आते ही विश्वविद्यालय परिसर से लेकर सोशल मीडिया तक आक्रोश की लहर दौड़ गई।

BHU गेट के सामने महामना की मूर्ति

वीडियो में क्या दिखा?

करीब 9 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक महामना की प्रतिमा के कंधे पर चढ़ा हुआ है, जबकि दूसरा उसके ठीक पास खड़ा है। वीडियो की शुरुआत में बैकग्राउंड से एक आवाज सुनाई देती है –

“कहां चढ़े हो, ये सरकारी संपत्ति है, ऐसे मत करो।”

इसके तुरंत बाद एक युवक प्रतिमा से उतरता दिखाई देता है।

इस दृश्य को देखकर BHU के छात्रों, पूर्व छात्रों और महामना के अनुयायियों की भावनाएं गहरी आहत हुई हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे BHU की गरिमा के साथ खिलवाड़ करार दिया है।

BHU सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं, बल्कि भारतीय शिक्षा और संस्कृति का प्रतीक है। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर चढ़ने जैसी हरकत को विश्वविद्यालय समुदाय ने गंभीर अपमान माना है।

BHU प्रशासन आया हरकत में

घटना के बाद BHU प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चीफ प्रॉक्टर कार्यालय ने छात्रों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

BHU के चीफ प्रॉक्टर ने बयान दिया:

 "हमने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।" घटना का संज्ञान लेते हुए लंका थाना पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा: "वीडियो के आधार पर हमारी टीम सक्रिय हो गई है। वीडियो में नजर आ रहे दोनों युवकों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही उन्हें पकड़कर पूछताछ की जाएगी।"