![]() |
बीएचयू में छात्राएं भूली मर्यादा फूहड़ गाने पर किया डांस |
BHU वाराणसी: महामना की बगिया कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय से शर्मशार करने वाला वीडियो सामने आया है. विश्वविद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती के विसर्जन के दौरान अब छात्राएं मर्यादा भूलकर फूहड़ गाने पर नाचते दिखीं. डीजे पर भोजपुरी गाना,’देवरा ढोढ़ी चटना बा’ और 'लुलिया लमहर भातर मांगेले' पर छात्रों ने जमकर ठुमके लगाए. इसके अलावा भी कई भोजपुरी गानों पर छात्र-छात्राएं नाचती दिखीं. फूहड़ गाने पर छात्राओं के डांस का वीडियो वहां से गुजरने वाले शख्स मोबाइल में कैद करते भी दिखे.
बीएचयू में FOC के छात्रों ने भोजपुरी गाने पर किया डांस
दरसअल विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व बेहद उत्साह से मनाया जाता है. इस दौरान झांकी के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के लगभग सभी हॉस्टल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राएं पूजा भी करती हैं. इसी पूजा के बाद शुक्रवार को विसर्जन के दौरान छात्रों के साथ छात्राएं भी मर्यादा भूलकर भोजपुरी गाने पर खूब डांस की. जानकारी के मुताबिक ये छात्र-छात्राएं कॉमर्स फैकल्टी के थे.
बीएचयू में FOC के छात्रों ने भोजपुरी गाने पर किया डांस देखें विडियो
स्थापना दिवस पर बजे थे फूहड़ गाने
बताते चलें कि गुरुवार को भी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर झांकी यात्रा के दौरान भी लॉ फैकल्टी के छात्रों के फूहड़ गाने पर नाचने का वीडियो सामने आया था और अब उसके 24 घण्टे बाद ही विश्वविद्यालय में फिर वैसे ही गाने पर छात्राए भी नाचती दिखीं. विश्वविद्यालय की गरिमा को तार तार करने वाला ये वीडियो यहां के प्रशासन के काम काज पर भी सवाल खड़े करती हैं.
चीफ प्रॉक्टर ने दी सफाई
बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में फूहड़ और अश्लील गाने बजाने की इजाजत नहीं है. लेकिन यदि कैम्पस में ऐसे गाने बजे हैं तो उसकी जांच कराई जाएगी.
BHU ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | BHU की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय BHU हिंदी न्यूज़ वेबसाइट www.bhuwale.in.
Source - News18 Hindi
Social Media