![]() |
BHU Lanka Gate |
बीएचयू परिसर स्थित बिरला हॉस्टल में शनिवार की रात छात्रावास समन्वयक डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में हुए निरीक्षण में चार कमरों में बाहरी लोग मिले। सभी को तुरंत कमरे से बाहर किया गया। डॉ. मिश्र ने बताया कि रात करीब 10 बजे बिरला हॉस्टल सी में एक-एक कमरे की तालाशी ली गई। इस दौरान छात्रों के परिचय पत्र की जांच भी की गई। यहां कमरा नंबर 120, 204, 141 और 319 में ऐसे लोग रहते मिले, जिनके नाम कमरा आवंटित नहीं था। ऐसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इस तरह का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। शनिवार को हुए निरीक्षण की रिपोर्ट अगली कार्रवाई के लिए कुलपति को सौंपी जाएगी। इस दौरान बिरला सी हॉस्टल के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. विनाय दूबे, डॉ अरुण कुमार, डॉ ऋषि शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Social Media