BHU विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए समर्पित परिसर बस सेवा आरंभ की है, जो की शाम 7 बजे से 10 बजे तक चलेगी - BHU Wale

Bus timing

छात्राओं की सुविधा के मद्देनज़र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के तहत विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए समर्पित परिसर बस सेवा आरंभ की है, जो प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न महिला छात्रावासों से होकर गुज़रेगी। 

आपको बताते चलें की अभी कुछ दिन पहले छात्राओं ने इसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, छात्राओं का कहना था की लाइब्रेरी में रात्रि अध्ययन की सुविधा मिलती है लेकिन हॉस्टल से शाम होने के बाद बहार जाने नहीं देते, जिससे की वो लोग शायंकाल में  में पढ़ने से वंचित रह जाती हैं, छात्राओं ने कैंपस में बसों की कमी का भी जिक्र किया था, BHU चीफ प्रॉक्टर ने छात्राओं की दोनों मांगो को मानते हुये यह ऐतिहासिक कदम उठाया है, हॉस्टल में रह रही छात्राओं के लिए यह बहुत ही मददगार साबित होगा 

bus route MMV to VT

बस महिला महाविद्यालय से सायं 7 बजे, रात्रि 8 बजे, व रात्रि 9 बजे चलेगी व महिला छात्रावासों से गुजरते हुए श्री विश्वनाथ मंदिर होते हुए महिला महाविद्यालय पहुंचेगी। वापसी में बस सायं 7.30 बजे, रात्रि 8.30 बजे व रात्रि 9.30 श्री विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर महिला महाविद्यालय पहुंचेगी।

bus route VT to MMV

फोटो थोड़ा ब्लर है, इसके लिए सॉरी