10 मई को जारी होगा CHS एंट्रेंस का आंसर की और 5 जून को आएगा रिजल्ट - BHU Wale

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के स्कूलों (सेंट्रल हिंदू गर्ल्स, सेंट्रल हिंदू ब्वायज) का एंट्रेंस आज समाप्त हो गया। 11th और 9th क्लास में एडमिशन के लिए कुल 6 दिन परीक्षाएं शहर के अलग-अलग स्थानों पर चलीं। वाराणसी में कुल 57,075 अभ्यर्थियों ने शहर के 42 सेंटरों पर एग्जाम दिया। 67345 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

CHS परीक्षाओं के रिजल्ट 5 जून को घोषित होंगे। वहीं, Answer key 10 मई को आएगा। इस पर 11 और 12 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी। वहीं, 25 मई को Final Answer Key जारी किया जाएगा। इसके अलावा काउंसिलिंग 22 जून से शुरू होकर 27 जून तक चलेगी।

First round काउंसिलिंग 9th क्लास की होगी। Paid seat की काउंसिलिंग 5 जुलाई को कराई जाएगी। 30 April को अंतिम दिन 11th क्लास (कॉमर्स) में एडमिशन के लिए वाराणसी के 9 एग्जाम सेंटर पर प्रवेश परीक्षा हुई। क्लास 11 (Arts) की प्रवेश परीक्षा में कुल रजिस्टर्ड 2758 अभ्यर्थियों में से 2293 अभ्यर्थी शामिल हुए। 11th (Commerce) के लिए CHS में 12 सीटें हैं, जबकि सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में 25 सीटें हैं।

News Source - Dainik Bhashkar