BHU के भ्रमित छात्रों को राह दिखने के लिए एक नयी कमिटी का गठन किया गया, छात्रों का होगा इमोशनल काउन्सलिंग - BHU Wale

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कैंपस के भ्रमित छात्रों को रास्ते पर लाने के लिए खेल, फिटनेस और हेल्थ में इंगेज रखने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उनकी साइकोलॉजिकल और इमोशनल काउंसिलिंग भी करने का इंतजाम होगा इसके लिए BHU में एक नयी कमिटी का गठन किया गया है।

कैंपस में एकेडमिक और इसके इतर एक्स्ट्रा एक्टविटिज के लिए भी बेहतर वातावरण तैयार किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज एक कमेटी का गठन किया है। BHU ने स्टूडेंट ऑफ डीन की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी का काम होगा कि विश्वविद्यालय की एक्टिविटिज में छात्रों की भागीदारी बढ़े। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इसे लागू किया जाएगा।

क्या है इस कमिटी का मकसद ?

  • छात्राें के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कैंपस प्रवास भी कराया जा सकता है। किसी वजह से परेशान छात्रों के सुधार के तरीकों को लागू करना।
  • विश्वविद्यालय में पढ़ने और रहने वाले छात्रों की क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुधार करने को लेकर कमेटी रिपोर्ट देगी।
  • भटके हुए छात्रों को दोबारा से पठन-पाठन और रिसर्च एक्टिविटी से जोड़ना।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों की शैक्षणिक और बौद्धिक प्रगति के साथ-साथ उनके चौतरफा विकास के लिए कदम उठाए जाएंगे।
इस नयी कमेटी के अध्यक्ष डीन ऑफ स्टूडेंट प्रो. एके नेमा हैं। बाकी सदस्यों में एग्जाम कंट्रोलर, जैवरसायन विभाग के प्रो. एस. श्रीकृष्णा, सर सुंदरलाल अस्पताल के डिप्टी एमएस प्रो. अंकुर सिंह, विधि प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. रजनीश के. सिंह, महिला महाविद्यालय से डॉ. वैशाली रघुवंशी और मनोविज्ञान विभाग से डॉ. त्रयम्बक तिवारी शामिल हैं। वहीं, सलाहकार (स्टूडेंट्स अफेयर) की जिम्मेदारी रिटायर्ड सेना कमांडर सयनतन सान्याल को दी गई है। उन्हें सचिव नियुक्त किया गया है।