BHU जल्द ही अत्याधुनिक रत्न परीक्षण सुविधाओं की पेशकश करेगा - BHU Wale

BHU Lanka Gate

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार, द्वारा स्वीकृत SATHI (Sophisticated Analytical and Technical Help Institute) योजना के तहत प्राप्त अनुदान के दूसरे चरण में काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सेन्ट्रल डिस्कवरी सेन्टर में अत्याधुनिक रत्न परीक्षण और अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है। यह प्रयोगशाला देश के इस भाग में अपनी तरह की पहली प्रयोगशाला होगी, जो अत्याधुनित उपकरणों से लैस होगी तथा उद्योग व व्यवसाय जगत की ज़रूरतों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। कि गुणवत्ता परीक्षण और रत्नों के व्यापार से जुड़े विविध विषयों व चुनौतियो को बेहतर ढंग से समझने व उनके इस प्रयोगशाला के माध्यम से प्रभावी समाधान खोजने के उद्देश्य से उद्योग प्रतिनिधियों व बीएचयू के भूविज्ञान विशेषज्ञों के एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी आगामी 27 अप्रैल को किया जा रहा है। प्रस्तावित रत्न परीक्षण प्रयोगशाला सरकार की उस सोच के अनुरूप हैं, जिसमें बीएचयू जैसे शैक्षणिक संस्थानों को अपने तकनीकी अनुभव और विशेषज्ञता द्वारा स्थानीय उद्योगों की मदद करनी चाहिए।