काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित कृषि शताब्दी सभागार में "G20 युवा क्षमता को साकार करना" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय समेत विभिन्न संबद्ध महाविद्यालयों के 200 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। जी-20 शिखर सम्मेलन की भारत द्वारा अध्यक्षता के आलोक में BHU में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें प्रश्नोत्तरी, चित्रकला आदि अनेक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जी-20 समिट के आयोजन के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनसहभागिता के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा के नेतृत्व में आज के कार्यक्रम का संयोजन छात्र परामर्शदाता नित्यानंद तिवारी ने किया।
Social Media