बीएचयू से दिल्ली तक की साइकिल यात्रा का शुभारंभ:पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने निकले युवा - BHU Wale

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "मिशन लाइफ साइकिल यात्रा " का आयोजन किया गया। यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और बेहतर मानव जीवन को समर्पित है। "मिशन लाइफ" के तहत इस यात्रा की शुरुआत वाराणसी से नई दिल्ली तक की गई है।

मिशन लाइफ साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ला, मालवीय भवन के निदेशक प्रोफेसर राजाराम शुक्ला, विश्वविद्यालय के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह और छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर अनुपम कुमार निमानी ने मालवीय भवन से विदा किया।

साइकिल यात्रियों को संबोधित करते हुए कुलगुरू प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। प्रकृति के अनुरूप प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग और उसका संरक्षण पर गंभीरता से विचार करना होगा।

हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया गया।

मालवीय भवन के निदेशक प्रोफेसर राजाराम शुक्ला ने कहा कि बुधवार को पर्यावरण में जिस तरह का परिवर्तन दृष्टिगोचर हो रहा है, वह मानव जीवन के लिए गंभीर चेतावनी है। प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही समसामयिक विषय पर्यावरण के लिए जागरूकता का संदेश लेकर लोगों तक जाने का निर्णय लिया है।

इन जिलों से गुजरेगी साइकिल यात्रा

साइकिल रैली का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना मदन मोहन मालवीय भवन से किया गया। यह साइकिल रैली जौनपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, बुरहानपुर, लखनऊ, औरस, कन्नौज एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर और नोएडा होते हुए 19 जून को दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा का समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ बाला लखेन्द्र कर रहे हैं। साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में नवनीत सिंह, अभिषेक कनौजिया, राममिलन अनुरागी, प्रियांशु अमन, विशाल कुमार, रितेश कुमार, सौरव सिंह, अभय उपाध्याय, छोटेलाल, रंजीत कुमार राय और बाला लखेंद्र आदि के नाम प्रमुख हैं।

लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Source - Dainik Bhashkar