बीएचयू महिला महाविद्यालय MMV में होगी चार वर्षीय BFA की पढ़ाई - BHU Wale

बीएचयू महिला महाविद्यालय में अब चार वर्षीय बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) की पढ़ाई होगी। चित्रकला विभाग में पहले से चल रहे तीन वर्षीय पाठ्यक्रम को बदलकर चार वर्षीय किया जा रहा है। इसकी औपचारिकता जल्द ही पूरी होगी।

बीएचयू में दृश्यकला संकाय के प्रमुख प्रो. डीपी मोहंती ने मंगलवार को महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही मौजूद शिक्षक व छात्राओं से कहा कि आगामी शैक्षिक सत्र से ही चार वर्षीय बीएफए की पढ़ाई कराई जाएगी। इससे पहले प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, गंगा की निर्मलता, काशी की कला संस्कृति पर आधारित चित्रों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार कुशवाहा ने कला प्रदर्शनी की सराहना की। इसी बीच राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से चल रही ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन भी हुआ। इस दौरान महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रीता सिंह, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सरोजरानी आदि मौजूद रहीं।