OLX पर कूलर बेचने से BHU कि छात्रा के साथ फ्रॉड, बैंक पेमेंट का फेक SMS भेज कर खाली करवा लिए अकाउंट - BHU Wale

भीषण गर्मी के बीच OLX पर कूलर और एसी खरीद-बिक्री को लेकर एक फ्रॉड सामने आया है। IMS-BHU की एक मेडिकल छात्रा (सीनियर रेसीडेंट) ने OLX पर दो पुराने कूलर बेचने के लिए फोटो डाले थे। उसे खरीदने वालों ने डॉक्टर को ऑनलाइन पेमेंट के नियम-कायदों में उलझाकर उलटे 23 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।


इसके बाद मेरा अकाउंट खाली हो गया। फ्रॉड ने धमकी दी कि 30 हजार रुपए भेज दो, तो तुम्हारे सारे पैसे फिर से अकाउंट में आ जाएंगे, नहीं तो 23 हजार रुपए नहीं मिल पाएंगे। यानी कि जो पैसे डॉक्टर को मिलने थे, वो तो नहीं मिले उलटे इन्होंने फ्रॉड को दे दिया।

छात्रा ने कहा कि साइबर थाने की जांच के बाद वाराणसी की लंका पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। मगर अभी तक सभी फ्रॉड करने वाले आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। यदि इन्हें नहीं पकड़ा गया तो न जाने कितने अच्छे-भले लोगों का ये चुना लगा सकते हैं। छात्रा ने बताया कि नए हॉस्टल में दो महीने पहले शिफ्ट किए थे।

गर्मी काफी ज्यादा थी। सिंफनी का नया कूलर खरीदा, मगर अच्छे से काम नहीं कर रही था। दुकानदार ने कूलर वापस लौटाने से मना कर दिया। हॉस्टल की लड़कियों से पूछा कि सेकेंड हैंड AC या बढ़िया कूलर मिलेगा क्या ? तो लड़कियों ने आइडिया दिया कि अपने दोनों कूलर OLX पर बेच दो। वहां से उतने दाम का AC खरीद लो। लड़कियों ने एक दुकान वाले का पंफलेट भी दिया।

OLX पर डाली फोटो, तो आए 50 मैसेज
मैंने OLX पर दोनों कूलर बेचने के लिए फोटो अपलोड कर दिए। AC के ऑप्शन में क्लिक की। यहां, मुझे वही पंफलेट मिला, जो लड़कियों ने दिया था। हमने सोचा कि यदि कूलर बिक जाता है तो कल AC खरीद लेंगे। कूलर के दाम 6 हजार रुपए प्राइस रख दिया।

फोटो डालने के जस्ट 2 मिनट बाद 50 मैसेज आ गए, कूलर खरीदने के। इसमें सबसे ऊपर उसी पंफलेट वाले का मैसेज था। चूंकि, हॉस्टल की लड़कियों ने वे पंफलेट दिए थे तो मुझे फेक की आशंका न थी।


पेमेंट का नियम समझाने में किया खेल
कूलर खरीदने वाले वाले ने 2 मिनट बाद कॉल किया। उसने कहा कि हम लोग सुबह कूलर उठा लेंगे। इसके बाद पेमेंट का नियम समझाने लगा। कहा कि पेमेंट वर्चुअल स्वाइप मशीन से होगा। इसका नियम है - 2 रुपए आप करो और 2 रुपए हम करेंगे, तो आपके अकाउंट में 4 रुपए आ जाएंगे। फ्रॉड ने कहा कि पहले हम लोग 5800 रुपए आपको देंगे। फिर आप करना। इसके बाद आपके एकाउंट में 12 हजार रुपए आएंगे।

मैं भेजती रही पैसे, उधर से ट्रांसफर के फेक मैसेज आते रहे
फ्रॉड ने मुझे 5800 रुपए भेजा, मगर मेरे अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ। उसने पेमेंट का एक फेक मैसेज भेजा। तब तक मैंने भी पैसे डाल दिए। मैंने कहा कि मेरे में पैसे नहीं आए, तो उसने कहा कि 2 हजार से ज्यादा अमाउंट है, तो आपको QR कोड से दोबारा पेमेंट करना होगा।

इसके बाद हमने 5800 रुपए फिर से पे किए। लेकिन, उसके पैसे फिर नहीं आए। तो मैं रुक गई। फ्रॉड ने बोला कि दीदी यदि आपने पैसे नहीं दिए, तो आपका पूरा पैसा फंस जाएगा। जैसा बोल रहे हैं वैसा करो। इसके बाद उसने कहा कि नया QR कोड जनरेट कर रहे हैं, इस पर स्कैन करके 11,600 रुपए भेज दो। आपके अकाउंट में 29 हजार से ज्यादा रुपए आएंगे। इसके बाद भी पैसे नहीं आए।

पैसे मांगे तो दी गईं गालियां
फ्रॉड ने बोला कि अब इसी QR कोड पर 30 हजार भेजो, आपको 52 हजार रुपए मिलेंगे। जल्दी करो, नहीं तो QR कोड एक्सपायर हो जाएंगे। मुझे लग चुका था कि यह फ्रॉड हो रहा है। फ्रॉड ने कहा कि कल सुबह 10 बजे तक टाइम दे रहे हैं, पैसे भेज देना, नहीं तो तुम्हारे सारे पैसे लैप्स हो जाएंगे।

मैंने अपने पैसे मांगे तो गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इस घटना के बाद सुबह मैं लंका थाने में FIR दर्ज कराने पहुंची और वहां से पांडेयपुर स्थित साइबर सेल भेज दिया गया। वहां पर फ्रॉड के द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन के बारे में पता चल गया। साइबर सेल ने इसके सभी 3 अकाउंट ब्लॉक करा दिए। लंका थाने में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया।

Source - Dainik Bhashar