काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पर्वतारोहण केन्द्र द्वारा र्स्वगारोहिणी, सतोपंथ अभियान -2023 के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं का 18 सदस्यीय दल मालवीय भवन से रवाना हुआ। इस यात्रा को विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मालवीय भवन के निदेशक प्रो0 राजाराम शुक्ल ने छात्र/छात्राओं को शुभकानाएं दी। केन्द्र के प्रभारी प्रो0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह दल केन्द्र के प्रशिक्षक बलराम यादव व शिवनारायण यादव के नेतृत्व में स्वर्गारोहिणी बेस पर अपनी प्रशिक्षण अभ्यास सम्पन्न करेगा।
यह क्षेत्र गढ़वाल हिमालय का सबसे सुन्दर व पवित्रतम पर्वतीय क्षेत्र है जहाँ कामेट, चौखम्भा, नीलकण्ठ, जैसे दुर्गम चोटियाँ यहॉ की शोभा बढ़ाते हैं यही अलकापुरी है जो अलकनंदा नदी की उद्गम है यह क्षेत्र महाभारत के संदर्भों से भी जुड़ा है स्वर्गारोहण पर्व के अनुसार यह वही मार्ग जहां से पाण्डवों ने स्वर्ग की ओर प्रस्थान किया था किन्तु अन्त में युधिष्ठिर ही वहां पहुच पाते हैं।
बीएचयू की टीम भारत की अंतिम गांव माना से होते हुए लगभग 45 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने गन्तव्य तक पहुंचेगी जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से लगभग 17987 फिट है। इस क्रम में दल पहले बनारस से हरिद्वार, वहां से माना गांव, वहां से लक्ष्मीवन, चक्रतीर्थ, सतोपंथ, सूर्यकुण्ड, फिर स्वर्गारोहिनी बेस तक पहुंचेगी। इस प्री मानसून अभियान दल में छात्र-छात्राओं समेत कुल 18 सदस्य हैं।
जिसमें छात्र-छात्राओं का दल इस प्रकार है-
लीडर- संदीप कुमार, डीप्टी लीडर- आयुषी सिंह, क्वार्रटर मास्टर- शिवम कुमार व विनिता कुमारी, मेडिकल ऑफिसर- वैभव सिंह, इन्फोर्मेशन ऑफिसर- ओजस्वी गुप्ता व अभिषेक कुमार, इक्यूप्मेंण्ट ऑफिसर- श्रीराम शर्मा, लगेज ऑफिसर- अंशिका सिंह व तृप्ती सिंह, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- मेनकी गुप्ता व नीरज सिंह माटे, एनवायरमेंटल लीडर - अर्चना मौर्या, रिक्रिएशन ऑफिसर- अदिति तिवारी के साथ के साथ फिल्ड सहायक अनिल यादव एवं अन्जली शर्मा शामिल हैं। यह दल 2 जुलाई को बनारस लौटेगी।
Social Media