B.VOC एडमिशन वापसी फरमान पर छात्रों ने घेरा VC आवास, छात्र बोले- हमने पढ़ाई के गिरते स्तर पर आवाज उठाई तो उन्होंने कोर्स ही बंद कर दिया - BHU Wale

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से B.VOC करने वाले छात्रों को बहुत बड़ा झटका लगा है। BHU ने मेन कैंपस में चलने वाले B.VOC कोर्स को अचानक से खत्म कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि जो भी कैंडिडेट्स ने एडमिशन और रजिस्ट्रेशन में जो भी फीस जमा किए हैं, सारा पैसा वापस होगा। BHU के इस फैसले के विरोध भी शुरू हो गया है।

छात्रों को कोर्स बंद हाेने की सूचना मिलते ही कुलपति आवास को घेर लिए।

इस फैसले के बाद छात्रों का कहना है कि हमने सुविधा और पढ़ाई का स्तर बेहतर करने की मांग की थी, लेकिन विश्वविद्यालय ने तो कोर्स ही खत्म कर दिया। छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि इस तरह से तत्काल को बंद करने की सूचना देकर हमारे जीवन से खिलवाड़ किया गया है। छात्रों ने कहा कि हमारा 2 साल खराब हुआ है उसके बाद हम लोगों की फीस के साथ ही रहने और खाने-पीने में बहुत से खर्च हुए हैं।

BHU ने आज जारी की सूचना

BHU प्रशासन ने कहा है कि कोर्स के रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स का पूरा भुगतान शुल्क रिर्टन होगा। वहीं, राजीव गांधी साउथ कैंपस में चलने वाला B.VOC प्रोग्राम पहले जैसे ही चलता रहेगा। BHU प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी सूचना में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से कला संकाय के तहत मुख्य परिसर में चलने वाले B.VOC कार्यक्रमों को शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के दौरान नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। इन पाठ्यक्रमों के पंजीकरण हेतु अभ्यर्थियों द्वारा भुगतान शुल्क उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

B.VOC के छात्रों ने दिया धरना
BHU में B.VOC के सैकड़ों छात्र पिछले महीने से ताबड़तोड़ कई धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। नाराज छात्रों ने कहा था कि उनके कोर्स में कोई पढृाई-लिखाई नहीं है। उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। उनके आगे-पीछे कोई नहीं है। केवल फीस की मोटी रकम वसूली जा रही है। 20-30 हजार रुपए तक फीस जमा किए हैं, लेकिन शिक्षक-प्रोफेसर नहीं हैं। इन्हें इंटर्नशिप कराया जाए। प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाए। छात्र और छात्रा जोरदार नारे लगा रहे हैं।

छात्रों की ये मांगे थीं

  • छात्रों की मांग है कि कोर्स कन्वेनर को हटाया जाए।
  • उनके कोर्स में कोई प्लेसमेंट सेल नहीं बनाया गया है।
  • हॉस्टल नहीं एलॉट किया जा रहा है।
  • सेमेस्टर की परीक्षा बिना कोर्स को पूरा किए खत्म कर दिया गया।
  • वोकेशनल कोर्स के लिए कोई प्लेसमेंट सेल नहीं।
  • अभी तक कोई व्यावहारिक शिक्षा प्रदान नहीं की गई है।
  • SIT प्रदान की गईं, लेकिन सिर्फ विषय सौंपे गए।​​​​​​
  • SEC और VAC की जरूरत है। कोई वर्कशॉप नहीं होता।
  • फैकल्टी मेंबर्स और उचित कक्षा का मुद्दा।
  • लड़कियों को कोई छात्रावास आवंटित नहीं किया गया है। सिर्फ 8 लड़कों को हॉस्टल की सुविधा मिली।
  • छात्रों से विशेष शुल्क लिया जा रहा है।
  • सेमेस्टर सिमट गए हैं और कोर्स जल्दी-जल्दी खत्म किया जा रहा है।
  • सांस्कृतिक समितियों और आयोजनों का अभाव है।