बीएचयू पीजी की मेरिट लिस्ट 29 अगस्त से होगी जारी, साढ़े छह हजार सीटों पर होंगे दाखिले - BHU Waleकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी में दाखिले के लिए छात्रों का इंतजार जल्द ही समाप्त होगा। 29 अगस्त से पीजी की मेरिट लिस्ट जारी होगी। सबसे पहले दिव्यांग उसके बाद अन्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पांच हजार छात्रों के आवेदन की गड़बड़ियों को विश्वविद्यालय ने दूर कर लिया है। पीजी में लगभग साढ़े छह हजार सीटों पर दाखिले होंगे।

BHU Gate

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी में दाखिले के लिए छात्रों का इंतजार जल्द ही समाप्त होगा। 29 अगस्त से पीजी की मेरिट लिस्ट जारी होगी। सबसे पहले दिव्यांग उसके बाद अन्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पांच हजार छात्रों के आवेदन की गड़बड़ियों को विश्वविद्यालय ने दूर कर लिया है। पीजी में लगभग साढ़े छह हजार सीटों पर दाखिले होंगे।

केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि पीजी में दाखिले के लिए मिले आंकड़ों में छात्रों ने कई गड़बड़ियां की थीं। दो हजार अभ्यर्थियों ने एनटीए का अंक गलत भरा था। इन सभी अभ्यर्थियों को मेल कर एनटीए का नंबर भरने को कहा गया।

जांच हुई तो पता चला कि तीन हजार अभ्यर्थियों ने वरीयता नहीं भरी थी। इसके बाद मेल के जरिए सूचना देकर दो दिन का मौका दिया गया। अब मेरिट लिस्ट तैयार हो चुकी है। कई पाठ्यक्रमों में ग्रुप डिस्कशन आठ से 10 सितंबर तक होगा। फिर परिणाम जारी होंगे।