बुधवार को जारी PCS-J (प्रॉविन्शियल सिविल सर्विस- ज्यूडिशियल एग्जाम ) की परीक्षा में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के 25 छात्रों ने बाजी मारी। सेलेक्शन पाने वाले सभी 25 छात्र लॉ फैकल्टी से ही हैं। लॉ फैकल्टी के सीनियर प्रोफेसर डीके मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 22 छात्रों का नाम उन्हें मिला है। लेकिन, सेलेक्शन पाने वाले कुल 25 तक हैं। इसमें से 10 छात्राएं भी शामिल हैं। फैकल्टी से कुल 40 छात्रों ने PCS-J का इंटरव्यू दिया था।
BHU से दिशा ओमरे ने टॉप किया है। उनकी रैंक 43 है। वहीं, दूसरी टॉपर अदिति श्रीवास्तव को 58वां रैंक मिला है। ईशा राय को 100वां रैंक मिला है। वहीं, छात्रों में सबसे बेहतर रैंक प्रवीन की है। उन्हें 88वां स्थान मिला है।
BHU Law Faculty |
सेलेक्शन मिलने वाले छात्र-छात्राओं के नाम और उनकी रैंकिंग यहां देखें...
छात्राओं के नाम और रैंक
दिशा ओमरे (43), अदिति श्रीवास्तव (58), ईशा राय (100), आकांक्षा अवस्थी (101), सृष्टि सिंह (105), सोनल साहू (134), प्रियांशी यादव (177), जान्हवी त्रिपाठी (273), केएम शिवांगी (296) और सुरभि सिंह (280)।
छात्र के नाम और रैंक
प्रवीण (88), अभिषेक जायसवाल (128), अभिषेक सिंह (141), आदित्यनाथ शर्मा (161), सुधीर त्रिपाठी, हिमांशु वर्मा (184), रमेशधर द्विवेदी (187), पुष्पेंद्र कुमार गौतम (238) और कामेंद्र चौधरी (234)।
BHU से ज्यादातर छात्र बनते हैं जज
BHU के लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. सीपी उपाध्याय, प्रो. डीके मिश्रा और पूर्व छात्र और इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी समेत सभी प्रोफेसरों ने इन छात्रों के सेलेक्शन पर बधाईयां दी है। इन्होंने बताया कि BHU की लॉ फैकल्टी से हर साल इसी तरह से छात्रों के PCS-J में सेलेक्शन होते रहते हैं। यहां से जज बनने वालों की तादाद दूसरे इंस्टीट्यूट के मुकाबले काफी ज्यादा है। यहां का सिलेबस और पढ़ाई का स्तर काफी उच्च है और छात्रों को कंप्टीशन की तैयारी में काफी मदद करती है।
News Source - Dainik Bhashkar
Social Media