काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करने को लेकर बवाल हो गया। 5 दिनों से धरने पर बैठे छात्र सुंदर कांड का पाठ कर रहे थे, तभी प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम आ धमकी और माइक बंद करा दिया गया।
टीम ने स्पीकर भी छीन लिए और मौके पर पूजा-पाठ के लिए सजाए गए फूलों को भी वहां से हटा दिया। इसे लेकर छात्र भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों से उलझ गए। छात्रों और सुरक्षा गार्ड्स के बीच धक्कामुक्की हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस पूरे घटनाक्रम पर चीफ प्राक्टर ने साफ कहा कि वह स्थान सुंदर कांड करने के लिए नहीं है और छात्रों परमिशन भी नहीं ली थी।
जानकारी के लिए बता दें कि PhD एंट्रेंस की खाली सीटों की लिस्ट जारी करने की मांग को पर 5 दिनों से छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि मंगलवार का दिन होने की वजह से हमने सुंदर कांड का आयोजन किया लेकिन प्राक्टोरियल बोर्ड टीम ने बीच में ही इसे बंद करा दिया।
अब जानते हैं छात्रों की 5 प्रमुख मांगें क्या हैं
• टेस्ट B में सम्मिलित सभी रिजल्ट घोषित किया जाए और उसे चैलेंज करने का भी विकल्प दिया जाए।
• संबंधित सभी विभागों से रिक्त सीटों की पुनः सूची मंगवाकर Exempted Category में इसी सत्र में आवेदकों को प्रवेश दिया जाए।
• विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेज की रिक्त सीटों की सूची मंगाकर शोध प्रवेश प्रक्रिया में शामिल कराया जाए।
• Allied विषयों में सीटों को लेकर शोध प्रक्रिया में विश्वविद्यालय अपना पक्ष संशोधित/स्पष्ट करे।
• Phd प्रवेश के लिए एक वर्ष में दो बार प्रवेश सत्र की प्रक्रिया को लागू किया जाए।
Social Media