BHU के जूलॉजी विभाग के लैब आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गया, लैब में 300 लोग मौजूद थे

bhu Campus

BHU के जंतु विज्ञान विभाग के पहले तल पर आग लगी थी, जिसकी वजह से BHU में अफरातफरी मच गयी। कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर 15 मिनट में ही काबू पा लिया गया। डिपार्टमेंट में दो ही अग्निशमन यंत्र थे, जिसकी वजह से आग बुझाने में देरी हुई। AC में शोर्ट सर्किट होने से आग लग गयी थी, 
फायर ब्रिगेड और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची थी और फिर आग पर काबू पाया गया। विभाग में करीब 300 कर्मचारी, प्रोफेसर और छात्र पढ़ाई और रिसर्च कार्य में लगे थे। PG और PhD के छात्र-छात्रा लैब, लाइब्रेरी और क्लासरूम में बैठे हुए थे। धुएं की महक आने पर पहले तो ये लोग सकपकाए। महादेव की कृपा से इस दौरान किसी भी कर्मचारी को क्षति नहीं हुई है। नुकसान का बताया जा रहा है कि आग AC में शॉट सर्किट से लगी थी।


BHU जूलॉजी विभाग लैब

मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की लैब में एक पोलियो ग्रस्त रिसर्च स्कॉलर भी फंसा था। वह पैर से चलने में सक्षम नहीं था। लैब के लोग उसे उठाकर उसे लेकर व्हीलचेयर की सहायता से नीचे सुरक्षित जगह पर लेकर गए

Source - Dainik Bhashkar News