![]() |
BHU की छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द सभी मांगों को पूरा करने की बात कही। |
BHU की छात्राओं ने देर रात लाइब्रेरी में पढ़ने की मांग उठाई। छात्राओ ने बताया की उन्हें पूरी रात लाइब्रेरी में पढ़ने की छूट है। लेकिन हॉस्टल से बाहर निकलने की अनुमति ही नहीं है। ऐसे में लाइब्रेरी की नाइट स्टडी सुविधा का क्या फायदा होगा। छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर से सवाल किया, ''हमें हॉस्टल में कैद क्यों रखा जाता है, क्या रात में पढ़ाई करना केवल लड़कों का अधिकार है?
छात्राओं ने BHU परिसर में सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की भी मांग की। और साथ ही DJ पर शोर-शराबे को लेकर भी आपत्ति जताई। छात्राओं ने कहा कि इससे उनकी पढ़ाई-लिखाई में बाधा आती है।
![]() |
छात्र-छात्राओं ने कैंपस में बस सुविधा बढ़ाने की मांग उठाई। |
छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर से कैंपस बस सर्विस की टाइमिंग बढ़ाने और बसों की संख्या बढ़ाने की बात की
Social Media