BHU विश्व पंचांग विक्रम संवत 2080 का विक्रय हुआ शुरु - BHU Wale

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा बीएचयू परिसर में विश्व पंचांग विक्रम संवत2080 के विक्रय की व्यवस्था की गई है।यह पंचांग लक्ष्मणदास अतिथिगृह के समक्ष स्थित प्रकाशन पटल पर उपलब्ध है,जिसे विश्वविद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी,विद्यार्थी तथा आमजन प्रत्येक कार्यदिवस पर प्राप्त कर सकते हैं।

BHU विश्व पंचांग विक्रम संवत 2080 

इसे BHU परिसर स्थित लक्ष्मनदास अथिति गृह (VC ऑफिस के बगल में) के सामने 40 रूपये में ख़रीदा जा सकता है

BHU विश्व पंचांग विक्रम संवत 2080 - Notice