काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध तीनों विद्यालयों श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल तथा सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल की कक्षा नर्सरी, एलकेजी, 1 तथा 6 में प्रवेश हेतु ई-लॉटरी का आयोजन शिक्षा संकाय, कमच्छा, स्थित "चाणक्य सभागार" में किया गया।
सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल (प्राइमरी) में एल.के.जी. की 120 तथा कक्षा 6 की 83, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल में कक्षा 6 की 90 तथा प्राइमरी (बरकछा) में नर्सरी की 40, तथा श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में कक्षा 1 की 40 सीटों पर ई-लॉटरी द्वारा प्रवेशार्थियों का चयन किया गया।
E-Lottery की प्रक्रिया का विडियो रिकॉर्डिंग आप निचे दिए लिंक पे क्लिक करके देख सकते हैं
Social Media