बीएचयू में छात्रों ने जल में किया योग, विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर हुआ योग - BHU Wale


International Yoga Day 2023 पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तरण ताल  (swimming pool) में 75 छात्रों ने जल में योग के पांच प्रणायाम किया। योग के आचार्य ने बताया कि जल-योग में योग के श्वास और ध्यान सहित योग की मुद्राओं और सिद्धांतों को अपनाया जाता है। इसके बहुत सारे लाभ हैं। गठिया, कूल्हे और या घुटने के प्रतिस्थापन, मल्टीपल स्केलेरोसिस, फाइब्रोमायल्गिया, मस्कुलर डिस्ट्रोफी, चिंता, अवसाद, प्रसव पूर्व, प्रसवोत्तर, सर्जरी के बाद, संतुलन में कठिनाई आदि में आराम मिलता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ साथ अध्यपकों ने भी योग किया।

गुरुधाम स्थित DS रिसर्च सेंटर में योग शिविर का आयोजन किया गया। सेंटर के कर्मचारियों के साथ विभिन्न जगहों के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम सुबह छह बजे से सात बजे तक आयोजित किया गया। डी यस रिसर्च सेंटर के क्‍लीनिक इंचार्ज सुनील सिंह, ब्रांडिंग हेड विनय त्रिपाठी, एचआर सृष्टि जायसवाल के अलावा रजत मिश्रा सुनील और अन्य छात्रों ने हिस्सा लिया।