2100 दीपों से जगमगाया विश्वनाथ मंदिर (BHU VT), बीएचयू में ABVP के छात्रों ने मनाया दीपोत्सव, अब निकाली जाएगी शोभायात्रा - BHU Wale

वाराणसी में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान 2100 दीपों से पूरे मंदिर परिसर को रोशन किया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर में दीपोत्सव के दौरान दीये जलाए गए।


विद्यार्थियों द्वारा महामना की प्रतिमा के नीचे स्वामी विवेकानंद जी का चित्र लगाया गया। मंदिर परिसर में विभिन्न रंगोलियां भी बनाई गई। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दीपों की जगमगाहट से पूरा मंदिर परिसर रोशनी से गुलजार हो गया।

बीएचयू परिसर दीयों की रोशनी से जगमगा उठा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस वर्ष परिषद की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई ने इस आयोजन को 5 दिवसीय भव्य आयोजन के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार हम सभी अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस दौरान 2100 दीपों से विश्वनाथ मंदिर को रोशन किया गया। रविवार को विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

छात्राओं ने दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान भी बनाई।