वाराणसी में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय मेमोरियल U -14 (पुरूष), सीनियर महिला एवं सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिया का तृतीय संस्करण का शनिवार को आगाज हो गया। यह टूर्नामेंट 8 जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगा।
बीएचयू में पहला मैच यूपी कॉलेज और नितिन हॉकी एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें नितिन हाकी एकेडमी 3-2 से विजयी रही। वहीं दूसरा मैच सिगरा स्टेडियम और बीएचयू के बीच व आखिरी मैच करोता हॉकी एकेडमी और मालवीय स्पोर्टिंग क्लब बीएचयू के मध्य खेला जाएगा।
हॉकी प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। |
आयोजक सचिव डॉ प्रदीप खलखो के अनुसार इस प्रतियोगिता में बनारस के आसपास की कुल 20 टीमों को प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर हॉकी के चेयरमैन डॉ अखिल मल्होत्रा के अलावा विवि क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एसबीएस राजू, महासचिव, प्रोफेसर बीसी कापड़ी सचिव, अर्चना सिंह, सचिव, राजीव सिंह, डॉ खुर्शीद अहमद, डॉ. धीरेंद्र तिवारी, डॉक्टर कविता वर्मा, रोबिन कुमार सिंह, डॉक्टर वैभव राय, डॉक्टर हरिराम यादव और प्रियंका यादव आदि मौजूद रहे।
Social Media