BHU में कॉमर्स फैकल्टी के डीन पर बेटे को टॉप कराने का आरोप लगा है। छात्रों का कहना है, अपने बेटे को गोल्ड मेडल दिलाने की चाह में क्लास टॉप करा रहे हैं। छात्र 5 दिनों से इसका विरोध कर रहे हैं। इसकी शिकायत परीक्षा नियंत्रक, कुलपति और UGC से की गई है।
छात्रों ने शिकायत में कहा कि डीन प्रो. जीसीआर जायसवाल ने अपने बेटे को योग्यता से ज्यादा अंक दिलाकर टॉप करा दिया है। मनमाना नंबर दिलाने के लिए अपने पसंद के प्रोफेसर को भी ड्यूटी पर लगा दिया है। इसमें 35 छात्रों का सिग्नेचर भी है। छात्रों ने कहा कि एंट्रेंस में 128 नंबर मिले थे। फिर स्टाफ कोटे से एडमिशन हुआ था
BHU के डीन की कुलपति- UGC में शिकायत करने वाले छात्रों के साइन। |
छात्रों ने कुलपति से की शिकायत, बोले क्या यह पहले ही तय हो जाता है कि
- डीन के बेटे को कौन टीचर पढ़ाएगा ?
- कौन से टीचर पेपर सेट करेंगे ?
- प्रश्न पत्र कहां बनाए जाएंगे ?
- एग्जाम रूम में किसकी ड्यूटी होगी ?
- आंसर शीट की जांच कौन करेगा?
4 विषय में मिले 90% से ज्यादा स्कोर
छात्रों ने शिकायत में कहा, डीन के बेटे का एडमिशन स्टाफ कोटे से हुआ है। ऐसे में वह 4 विषय में 90% से ज्यादा नंबर प्राप्त कर क्लास कैसे टॉप कर सकता है। जबकि M.Com एंट्रेंस में उसके मुकाबले दोगुना अंक पाए छात्र भी 90% स्कोर करने में असफल रहे। बेटे ने प्रवेश परीक्षा में 400 अंक में से महज 128 नंबर प्राप्त किया था। वहीं, एंट्रेंस में 286 नंबर लाने वाला कैंडिडेट टॉप किया था। ऐसा आरोप लगा है कि डीन अपने बेटे को B.Com में भी गोल्ड मेडल दिलवा चुके हैं।
छात्रों ने शिकायत में कहा, डीन के बेटे का एडमिशन स्टाफ कोटे से हुआ है। ऐसे में वह 4 विषय में 90% से ज्यादा नंबर प्राप्त कर क्लास कैसे टॉप कर सकता है। जबकि M.Com एंट्रेंस में उसके मुकाबले दोगुना अंक पाए छात्र भी 90% स्कोर करने में असफल रहे। बेटे ने प्रवेश परीक्षा में 400 अंक में से महज 128 नंबर प्राप्त किया था। वहीं, एंट्रेंस में 286 नंबर लाने वाला कैंडिडेट टॉप किया था। ऐसा आरोप लगा है कि डीन अपने बेटे को B.Com में भी गोल्ड मेडल दिलवा चुके हैं।
फटाफट सेमेस्टर एग्जाम कराने का आरोप
डीन पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि अपने बेटे के लिए फटाफट सेमेस्टर एग्जाम करा रहे हैं। क्योंकि, अगले साल जनवरी में ही उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। छात्रों ने UGC से शिकायत करते हुए कहा, हम लोगों ने CUET देकर एडमिशन लिया है। काफी मेहनत की है। मगर, अब फैकल्टी के सबसे बड़े अधिकारियों की ओर से ऐसा किया जा रहा है जो काफी अन्यायपूर्ण है। इस कृत्य से अजीज आकर हमारे कुछ दोस्तों ने एडमिशन के बाद कोर्स ही छोड़ दिया।
डीन पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि अपने बेटे के लिए फटाफट सेमेस्टर एग्जाम करा रहे हैं। क्योंकि, अगले साल जनवरी में ही उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। छात्रों ने UGC से शिकायत करते हुए कहा, हम लोगों ने CUET देकर एडमिशन लिया है। काफी मेहनत की है। मगर, अब फैकल्टी के सबसे बड़े अधिकारियों की ओर से ऐसा किया जा रहा है जो काफी अन्यायपूर्ण है। इस कृत्य से अजीज आकर हमारे कुछ दोस्तों ने एडमिशन के बाद कोर्स ही छोड़ दिया।
Social Media