BHU के स्पेशल कोर्स में एडमिशन शुरू, 31 जुलाई तक अप्लाई का मौका; 300 और 600 रुपए है फॉर्म भरने की फीस - BHU Wale

BHU Gate

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्पेशल कोर्सेज की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 69 स्पेशल कोर्स का पूरा प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। इसमें 2 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ही 3-3 साल के डिप्लोमा कोर्स भी मौजूद हैं। नया कोर्स भोजपुरी बोली है। यह कोर्स 4 महीने का है। जिसमें भोजपुरी बोली पर पढ़ाई होगी।

इसी तरह से अन्य सभी लैंग्वेज, आर्ट के सब्जेक्ट्स, म्यूजिक, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म, मैनेजमेंट, मेडिकल साइंस, जेनेटिक डिसऑर्डर, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट, धर्म, कर्मकांड आदि कोर्स के 1 साल से लेकर 3 साल तक के डिप्लोमा कोर्सेज के नोटिफिकेशन आ गए हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई तय की गई है।

For More Information Read This Information Bulletin 

आइए जानते हैं वैदिक साइंस कोर्स के बारे में...

BHU के वैदिक विज्ञान केंद्र में डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो गए हैं। वैदिक साइंस, वैदिक मैथ्स और वैदिक जस्टिस में एक साल की अवधि का डिप्लोमा कोर्स शुरू हो रहा है। भारतीय छात्रों की फीस 3 हजार रुपए सलाना और फॉरेन स्टूडेंस के लिण् 30 हजार रुपए रखी गई है। इस लिंक http://BHUONLINE.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इस कोर्स में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है।

इन कोर्स का होगा संचालन...

वैदिक विज्ञान में 1 वर्ष का डिप्लोमा ( कोर्स कोड - 856) वैदिक गणित में 1 वर्ष का डिप्लोमा ( कोर्स कोड 860) वैदिक न्यायशास्त्र में 1 वर्ष का शॉर्ट टर्म पीजी डिप्लोमा ( कोर्स कोड - 861)