बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, सावन के पहले सोमवार पर 50 हजार शिव भक्तों ने किया दर्शन - BHU Wale

BHU VT

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को लगभग 50 हजार शिवभक्त ने जलाभिषेक किया। मंदिर में दर्शन करने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

विश्वविद्यालय परिवार के लोगों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था
विश्वविद्यालय में कार्यरत एवं अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों की एक पृथक पंक्ति की व्यवस्था की गई है। इस दौरान उनकी सुगमता को ध्यान में रखते हुए प्रवेष द्वार से गर्भगृह तक उनके लिए अलग बैरिकेडिंग लगाई गयी है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सुरक्षा का किया गया है पुख्ता इंतजाम
विश्वविद्यालय द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं, जिससे किसी भी दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए प्रॉक्टर, स्वयंसेवी छात्र, महिला/पुरूष सुरक्षा कर्मियों व सुरक्षा को और चाक-चौबन्द रखने हेतु हेल्प डेस्क के साथ-साथ इंटरनल इंटेलिजेन्स, आकस्मिक मेडिकल व्यवस्था आदि का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

आइए जानते हैं छात्रों ने क्या कहा...

• बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए बीएचयू के छात्र पतंजलि ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दर्शन पूजन की अच्छी व्यवस्था की गई है। बड़े ही सुगम तरीके से बाबा का दर्शन हो जा रहा है।

• बीएचयू की छात्रा गरिमा ने कहा कि हम बाबा का दर्शन करके धन्य हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हम लोगों के लिए एक अच्छी व्यवस्था की गई है। हम लोगों को ज्यादा देर तक लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है और आराम से दर्शन हो जा रहे हैं।

• चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के लोगों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए एक अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय परिवार के लोग अपना कार्ड दिखाकर इस लाइन में लगकर दर्शन कर सकते हैं।