BHU VT
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को लगभग 50 हजार शिवभक्त ने जलाभिषेक किया। मंदिर में दर्शन करने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।
आइए जानते हैं छात्रों ने क्या कहा...
• बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए बीएचयू के छात्र पतंजलि ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दर्शन पूजन की अच्छी व्यवस्था की गई है। बड़े ही सुगम तरीके से बाबा का दर्शन हो जा रहा है।
• बीएचयू की छात्रा गरिमा ने कहा कि हम बाबा का दर्शन करके धन्य हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हम लोगों के लिए एक अच्छी व्यवस्था की गई है। हम लोगों को ज्यादा देर तक लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है और आराम से दर्शन हो जा रहे हैं।
• चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के लोगों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए एक अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय परिवार के लोग अपना कार्ड दिखाकर इस लाइन में लगकर दर्शन कर सकते हैं।
Social Media