BHU में पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास बना, PM मोदी ने किया लोकार्पण, वाई-फाई से लेकर इंडोर गेम की सुविधा भी होगी - BHU Wale

पीएम मोदी ने शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण किया। 50 करोड़ रुपये की लागत वाले इस छात्रावास में 200 कमरे हैं। इस छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि अध्ययन शोध के लिए आने वाली अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं को कोई परेशानी ना हो।

यह परियोजना 18 अप्रैल 2021 को आरंभ हुई थी। तकरीबन 15,500 स्क्वॉयर मीटर बिल्डअप एरिया के इस छात्रावास में हर कमरे में अटैच्ड बाथरूम व किचन एरिया दिया गया है। इस छात्रावास के निर्माण के बाद बीएचयू में प्रवेश लेने वाली अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं के लिए पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध हो पाएंगे।


आइए अब जानते हैं क्या खास है इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में...

बीएचयू में तैयार हुआ यह अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास पहला ऐसा छात्रावास होगा, जहां पर विदेश से आने वाले छात्राओं को हॉस्टल में ही "मिनी मार्केट" की सुविधा मिलेगी। छात्रावास के संरक्षक एसवीएस राजू ने बताया, इस मिनी मार्केट में छात्राओं को जरूरत के सामान उपलब्ध हो जाएंगे।

इस छात्रावास में खाना बनाने से लेकर जिम, इंडोर गेम, फ्री वाईफाई, और फ्री बिजली की सुविधा दी जाएगी।

इसके अलावा इस 10 मंजिला इमारत में अलग-अलग इंडोर गेम के के लिए कमरे बनाए गए हैं। इस छात्रावास में जिम, इंडोर गेम, फ्री वाईफाई, और फ्री बिजली की सुविधा दी जाएगी।

एसवीएस राजू ने बताया कि इस बार 350 अन्तर्राष्ट्रीय छात्र-छात्राओं का एडमिशन ले सकते हैं। जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र छात्राओं को रहने और पढ़ने में सुविधा हो, उसके लिए यह पहल की गई है। जो छात्र बाहर देश से आते हैं, उनकी संस्कृति और रहन-सहन काफी अलग होता है। जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय ऐसे हॉस्टल तैयार किया है कि उन्हें सारी सुविधाएं गुणवत्ता के साथ एक ही जगह पर प्राप्त हो जाए।

ये हॉस्टल परिसर के अंदर कॉरिडोर की तस्वीर है।